तहबाजारी नीलामी पर निविदादाताओं ने लगाया पक्षपात का आरोप - मचा हंगामा
#Tahbazari ki nilami ko lekar #pakshpat #Hungama
हमीरपुर जिला पंचायत की तहबाजारी नीलामी को लेकर निविदादाताओं ने जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी पर पक्षपात व नियम विरूद्ध कार्य करने का आरोप लगाते हुये हंगामा शुरू कर दिया। निविदादाताओं का कहना है कि सात ठेकेदारों ने तहबाजारी नीलामी हित आवेदन किया था। लेकिन नीलामी के दौरान 4 ठेकेदारों को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने से रोका गया। प्रत्याशा निरस्त करने से नाराजगी जताते हुये प्रक्रिया का विरोध किया। जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी अमित राज सिंह का कहना है कि रोके गये निविदादाताओं के प्रपत्र नियम व शर्ताें के मुताबिक संलग्न नहीं थे। एएमए ने बताया कि वर्ष 2020-21 में तहबाजारी की नीलामी 2.65 करोड़ थी। वर्ष 2021-22 में तहबाजारी नीलामी 15 प्रतिशत बढ़ा कर 3.04 करोड़ की हुई है। प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 35 लाख रूपये अधिक का राजस्व मिला है। अपर मुख्याधिकारी ने बताया कि नीलामी में आरोप-प्रत्यारोप होने के चलते नीलामी प्रक्रिया को रोककर जिलाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है।