In the midst of political turmoil in Uttarakhand, Chief Minister Trivendra Rawat met BJP National President JP Nadda on Tuesday morning. Although CM Rawat has been meeting BJP's top leadership continuously since Monday. At the same time, Uttarakhand Legislature Party meeting can also be held in Dehradun today. All the MLAs have been asked to be present in Dehradun. This information has been given to all BJP MLAs of the state from the CM office.
उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार सुबह BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. हालांकि सीएम रावत सोमवार से ही लगातार BJP के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड विधायक दल की बैठक भी आज देहरादून में हो सकती है. सभी विधायकों को देहरादून में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. सीएम ऑफिस की तरफ से राज्य के सभी बीजेपी विधायकों को ये सूचना दी गई है.
#UttrakhandPoliticalCrisis #BJP #CMRawat