महिला दिवस के मौके पर हुनर हाट का आयोजन

Bulletin 2021-03-08

Views 6

शाजापुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के नगरपालिका सामुदायिक मांगलिक भवन परिसर में हुनर हाट आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने अपने द्वारा उत्पादित सामग्रियों के स्टाल लगाए। इन स्टालों का अवलोकन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री जैन, अतिरिक्त न्यायाधीश श्री गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती राय एवं अन्य अधिकारियों ने किया तथा स्वसहायता समूह से लाए गए उत्पादों की जानकारी ली। अतिथियों को स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की जानकारी श्री एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्री महेन्द्र व्यास ने दी।       हुनर हाट में आला उमरोद के जय मॉ चामुण्डा समूह एवं रूलकी के श्री गणेश समूह ने आँवला, मुरब्बा एवं उत्पाद, दुधाना के सुन्दरम समूह ने मशरूम, खजुरी के श्री गणेश समूह ने शहद, गिरवर के कैशव समूह ने छोटे-छोटे बैग, साजोद के अम्बे समूह ने सेनेटरी नेपकिन, मुल्लाखेड़ी की चेतन समूह एवं रविदास समूह, सतगांव के जय मॉ संतोषी समूह ने चूड़ी, पिपलोदा के देवधर्म, नारायणगढ़ के गणेश समूह ने मास्क के स्टाल लगाए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS