Multani mitti has been considered very effective for getting rid of skin problems. People apply multani mitti paste on the face to make the skin glowing and to improve the face. However, it may also be harmful for some people to use multani mitti. Today we will tell you which people should not use multani mitti.
त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को बहुत कारगर माना गया है. लोग स्किन को ग्लोइंग बनाने और चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का लेप चेहरे पर लगाते हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना हानिकारक भी हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
#Muultanimitti #FAcepack #Skincare