सहकारी चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा
#Sugar mill me hua #Bada hadsa #yah hai mamla
फर्रुखाबाद कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित दी सहकारी चीनी चीनी मिल में आज सुबह हादसा हो जाने के कारण चीनी मिला के दो कर्मचारी मनोज कुमार यादव व दीपक पाल बुरी तरह झुलस गए। चीनी मिल के अकाउंटेंट मेवा लाल पासी ने आनन फानन झुलसे कर्मचारी कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई बरियार निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार यादव पुत्र महेंद्र सिंह एवं ग्राम उलियापुर निवासी 30 वर्षीय दीपक पाल पुत्र रामवीर को गम्भीर अवस्था में लेकर सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया । डॉक्टर विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लोहिया लिए रेफर कर दिया।