After nearly two years, the Indian Premier League will return home with Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Mumbai, and Kolkata hosting the marquee event. The season will kickstart on April 9 in Chennai with a high octane clash between defending champions Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore. The world’s largest cricket stadium, Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, will host the playoffs as well as the final on May 30. The newly-built stadium that hosted India’s second pink ball fixture at home last month will host its first-ever IPL.
आईपीएल का शेड्यूल आ गया है. जी हाँ, आईपीएल शुरू होने की तारिख तय हो गयी है. 9 अप्रैल से मैच शुरू होने जा रहा है. आईपीएल सीजन 14 का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बात का एलान खुद बीसीसीआई ने कर दिया है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख और पूरा डिटेल्स भी बता दिया है. बीसीसीआई ने छह शहरों को चुना है. जिसमें मुंबई भी शामिल है. अहमदाबाद में प्लेऑफ़ और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. जैसा कि रिपोर्ट्स आ रही थी. ठीक वैसा ही हुआ है. 30 मई को अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा. सभी टीमें अब तैयारी में जुटने वाली है. क्योंकि सिर्फ 32 दिनों का समय बाकी रह गया है.
#MIvsRCB #IPL2021 #IPL