ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. इस बीच सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर अब मार्टिन गुप्टिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभी भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही हैं.