पश्चिम उप्र में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर मेरठ और आसपास के जिलों पर असर डालेगा। यही नहीं देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। उत्तरी हिस्से में बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मेरठ और पश्चिम उप्र के अन्य हिस्सों के मौसम में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आने वाले 24 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान है। बता दे कि इन दिनों उत्तराचंल के ऊचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश का असर मेरठ और पश्चिम उप्र के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों पर भी पड़ेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी और हल्की से मध्य बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport
मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना जताई है।
मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि मेरठ और दिल्ली के साथ पश्चिम के अन्य जिलों में बारिश होगी। उन्होंने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के चलते ऐसा संभव हुआ है। बारिश के बाद करीब एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
#Weatherdepartment #Weatherforecast #Temprature
मेरठ में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। आज सुबह से ही सूरज को बादलों ने अपने आगोश में लिया हुआ है। जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। बढते तापमान पर ब्रेक लगने से लोगों ने रविवार की सुबह का जमकर मजा लिया।