राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में रविवार को बारिश होने के आसार हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. ताजा अनुमानों में कुरुक्षेत्र, गंगोह, कैथल, यमुना नगर, सहारनपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
There is a possibility of rain in the surrounding areas including the capital Delhi on Sunday, which is expected to provide some relief from the heat. According to the meteorological estimate, due to western disturbance, there may be rain in Delhi on Sunday. According to the latest estimates, light to moderate rains are expected in Kurukshetra, Gangoh, Kaithal, Yamuna Nagar, Saharanpur and surrounding areas. With this, there may be rain in many areas of Uttarakhand and Himachal Pradesh.
#WeatherUpdates #DelhiWeather