शाजापुर। किसान महापंचायत में भाग लेने शाजापुर पहुँचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्यों में होने चुनाव बैलेट पेपर के जरिए ही होना चाहिए मेंने स्टेट इलेक्शन कमीशन से भी यह मांग की है और हमारी सरकार होती तो बैलेट पेपर ही यह चुनाव होते, दिग्विजय सिंह ने कृषि कानूनों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा के अकाली दल जैसे सहयोगी दलों ने सबसे पहले इस कानून पर सवाल खड़े किए थे ओर विरोध किया था लेकिन आज जब किसान इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहा है तो सुनियोजित तरीक़े से उँन्हे खालिस्तानी और देशद्रोही बताया जा रहा है,पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर भी केंद्र पर निशाना साधते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि जब हमारी सरकार में पेट्रोल डीजल के दाम दस बीस पैसे बढ़ जाते थे तो स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतर जाती थी अब महंगाई बढ़ती जा रही है पिछले 7 सालों से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार का इस पर कोई नियंत्रण है और मजदुर गरीब युवा बेरोजगार हर वर्ग सब इससे परेशान है।