Imran Khan will remain the Prime Minister of Pakistan, he has won a majority in the National Assembly. Imran Khan has proved his majority in the Pakistan Parliament during his trial. After which there is expected to calm the ruckus in the politics of Pakistan. He won this in a vote on the motion of no confidence in the assembly on Saturday. Imran Khan needed 172 votes to prove his majority but 178 votes were cast in the Pakistan Parliament in support of Imran Khan.
इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहेंगे,उन्होंने नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल कर लिया है. पाकिस्तान संसद में इमरान खान ने अपना बहुमत परीक्षण के दौरान अपना बहुमत साबित कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान की राजनीति में मचा बवाल शांत होने की उम्मीद है। अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को असेंबली में हुई वोटिंग में उन्होंने यह जीत हासिल की. इमरान खान को बहुमत साबित करने के लिए 172 वोटों की जरूरत थी लेकिन इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान संसद में 178 वोट डाले गये।
#Pakistan #ImranKhan