बिजली कंपनी ने बिना सूचना फ्रीगंज में 4 घंटे मरम्मत के नाम पर बंद रखी बिजली, लोग हुए परेशान

Bulletin 2021-03-06

Views 6

शाजापुर। शुजालपुर मे मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शुक्रवार को उपभोक्ताओं को बिना सूचना दिए फ्रीगंज इलाके में सुबह 8 से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद कर मरम्मत कार्य किया गया, जिससे रहवासी परेशान रहे। बिजली कंपनी के उपयंत्री शहर चौहान ने इस बारे में कहा कि सार्वजनिक रूप से अनाउंस कराने के बाद बिजली बंद की गई, जबकि लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी ने कोई अनाउंस नहीं कराया। फ्रीगंज निवासी रिंकू शर्मा ने बताया कि बिना पूर्व सूचना के बिजली बंद करने से लोगों के काम प्रभावित होते हैं तथा बिजली कंपनी मनमानी कर लोगों के लिए असुविधा पैदा कर रही हैं। आज दीपछाया इलाके में बंद रहेगी बिजली आज शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते मंडी इलाके की दीपछाया फीडर से लगने वाले क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। इस मरम्मत कार्य से कंचन विहार कॉलोनी, गंदा नाला रोड, उत्तम भोग से महात्मा गांधी मार्ग, ब्रजनगर, शंकर नगर, प्रेम नगर, विद्या नगर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, चित्रांश नगर, जगन्नाथपुरी कॉलोनी, तुलसी नगर, देव पार्वती विहार, नीलकंठेश्वर कॉलोनी, विद्युत कॉलोनी की सप्लाई बंद रहेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS