शाजापुर। शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलबी के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए अब विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कलेक्टर की मौजूदगी में हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में एलएलएम संकाय शुरू करने व पृथक ला कालेज स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने, एलएलबी की फीस 7 से बढ़ाकर 14 हजार वार्षिक करने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के नवीन भवन में शुक्रवार दोपहर 3 बजे हुई जनभागीदारी समिति की बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम प्रकाश कस्बे, प्राचार्य डॉ कुसुम जाजू सहित अन्य उपस्थित रहे। कॉलेज में संचालित एलएलबी की कक्षाओं का संचालन स्वायत्त रूप से जनभागीदारी समिति द्वारा किया जाता है।