The election rigging in West Bengal has been done, BJP and TMC have given full strength in both the elections. Meanwhile, the Central Election Commission dismissed the allegations of violation of the code of conduct imposed on the Modi government by TMC. However, the Election Commission has ordered the Union Health Ministry to explore the option of the Prime Minister's photograph on the certificate.
पश्चिम बंगाल में चुनाव की रणभेदी बज चुकी है, बीजेपी और टीएमसी ने दोनों ही चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने टीएमसी की तरफ से मोदी सरकार पर पर लगाया गया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप खारिज कर दिया। हालांकि चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का विकल्प तलाशने का आदेश दिया है.
#WestBengalElection2021 #PMNarendraModi #TMC