गर्मी की अभी शुरुआत भी ठीक से नहीं हो सकी है, लेकिन मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पानी की किल्लत अभी से शुरू हो गई है. यहां के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इलाके में 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. आलम यह है कि यहां के लोग पानी के टैंकरों के भरोसे हैं, जो कभी कभी आते हैं.