बांदा में जंगली कुत्तों का और पागल कुत्तों का इन दिनों आतंक जोरों पर है । कहला गांव में कुछ जंगली और पागल कुत्ते मासूम बच्चों को इन दिनों काट के लहूलुहान कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है । आज भी दो बच्चों को खूंखार कुत्तों ने काट लिया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव से सामने आया है यहां पर इन दिनों लगातार एक हफ्ते से कुछ जंगली और पागल कुत्ते खूंखार बन गए हैं, ये कुत्ते आए दिन गाँव के बच्चे को काट काट कर लहूलुहान कर रहे हैं । आज भी दो जंगली कुत्तों ने बच्चों के ऊपर हमला कर दिया, बच्चों के शरीर में कई जगह काट लिया जिसके बाद दोनों बच्चे खून से लथपथ हो गए । बच्चो को लहुलुहान देख परिजन और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक वन विभाग या किसी भी पुलिस प्रशासन के अमले ने जंगली कुत्तों को ठिकाने लगाने की कवायद नहीं उठाई है जिससे आगे भी खूंखार कुत्ते और भी लोगों को नुस्कान पहुंचा सकते हैं ।