20 मिनट तक घर के बाहर ही खड़ी रही लोकायुक्त की टीम

Bulletin 2021-03-06

Views 12

नलखेड़ा (आगर मालवा)। सहकारी संस्था दमदम के प्रभारी प्रबंधक के घर कार्रवाई के लिए पहुंची लोकायुक्त की टीम करीब 20 मिनट तक घर के बाहर ही खड़ी रही। इस दाैरान परिवार जाग गया था और टीम को देखने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला गया। इस दाैरान टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था। जैसे-तैसे जायसवाल ने घर का दरवाजा खोला और टीम घर में अंदर घुस पाई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। सुबह-सुबह हुई कार्रवाई से जायसवाल व उसके परिवार के सदस्यों को होश उड़ गए। काफी देर तक दरवाजा नही खोले जाने को लेकर टीम ने नाराजगी भी जाहिर की। जानकारी अनुसार कार्रवाई के लिए छह कार और एक बस शामिल होकर लोकायुक्त की टीम और पुलिस माैके पर पहुंची थी। कार्रवाई के दाैरान पूरे समय पुलिस बल माैजूद रहा। सबसे पहले नलखेड़ा जायसवाल कॉलोनी स्थित घर में कार्रवाई शुरू हुई। इसके बाद ग्राम दमदम में स्थित पेतृक मकान पर टीम पहुंची और वहां भी संपति संबंधी छानबीन शुरू हुई। इसके साथ ही टीम नलखेड़ा के बाजार में ही स्थित कपड़े की दुकान पर भी पहुंची और जांच की। हालांकि टीम दुकान पर ज्यादा समय नहीं रुकी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS