अयोध्या जिले में थाना को0बीकापुर के हरिनाथपुर गांव में रामतेज यादव ट्यूबवेल के सामने झाड़ में मिला नवजात शिशु जिसे गंभीर अवस्था में 108 द्वारा सीएससी बीकापुर लाया गया डॉक्टर अनुराग गुप्ता स्टाफ नर्स अमिता वर्मा फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी वार्ड ब्वाय अमरनाथ तिवारी द्वारा बच्चे की जान बचाई गई EMT यादव राम द्वारा कंगारू मदर केयर देते हुए जिला अस्पताल के लिए ले जाया गया।