The Defence Research and Development Organisation (DRDO) on Friday successfully conducted another test of the Solid Fuel Ducted Ramjet (SFDR) technology, which is crucial for the indigenous development of the long-range air-to-air missiles.Watch video,
अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने शुक्रवार को एक और सफल परीक्षण किया. DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में अंतरिम टीट रेंज से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट मिसाइल का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि कि ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी सब सिस्टम उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. देखें वीडियो
#DRDO #RamjetMissile #SolidFuelDuctedRamjet