India opener Shubman Gill departed cheaply as England jolted the hosts with an early first-innings blow in the fourth and final Test of the series at the Narendra Modi Stadium. Gill missed James Anderson's length delivery in the first over to be given out LBW. Anderson bowled the first two deliveries going away from Gill before trapping the youngster with an incoming one. By dismissing Gill, Anderson also equalled Australia's Glenn Mcgrath in the list of bowlers who have dismissed most batsmen on a duck.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम की पकड़ थोड़ी मज़बूत रही है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को पहली पारी में एक बार फिर बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिए और 205 रनों पर सिमट दिया। पहली पारी में भारतीय टीम अभी तक 4 विकेट के नुक्सान पर 80 रन बना चुकी है। भारतीय पहली पारी काफी निराशाजनक रही। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल बिना खता खोले जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। जैसे ही एंडरसन ने गिल का विकेट चटकाया उन्होंने वैसे ही एक बड़े रिकॉर्ड पर अपना कब्ज़ा जमाया।
#IndvsEng #JamesAnderson #ShubmanGill