Zafar Ahmed, father of actress Gauhar Khan, died on Friday. He was ill for some time and was hospitalized. Gauhar himself has given information about his death from his social media account. Gauhar Khan has shared a sentimental note by sharing his Instagram account father's photo.
अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद का शुक्रवार को इंतकाल हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थी। उनके इंतकाल की जानकारी खुद गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पिता की फोटो शेयर कर एक भावुक नोट लिखा है।
#GauharKhan #GauharKhanFatherDemise