The Income Tax Department conducted raids on the properties of filmmaker Anurag Kashyap and actress Taapsee Pannu and director-producer Vikas Bahl on Wednesday (March 3) in relation to a tax evasion probe against now shut production house Phantom Films.
आयकर विभाग का बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आयकर सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ लॉकरों का पता चला है और इन लॉकरों को आयकर विभाग ने सीज कर लिया है. इस कार्रवाई पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा है कि 300 करोड़ रुपये के कथित संदेहास्पद रकम के बारे में अधिकारी जवाब नहीं दे पाए हैं. सीबीडीटी ने कहा कि पांच करोड़ कैश के लेन देन और 20 करोड़ रुपये के बोगस लेन-देन का भी पता चला है.
#AnuragKashyap #TaapseePannu #OneindiaHindi