अमृत योजना के तहत डाली गई सीवर लाइन चंद दिनों में हुई धरासाही
#Sarkar ki #Amrit yogena hui #Dharasahi
मथुरा जिले में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन चंद दिनों में धराशाई हो गई और यहां से निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर लाइन मानकों के अनुरूप नहीं डाली गई है। वही जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोगों के आरोपों को निराधार बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांशी योजना अमृत योजना के तहत जिले में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। अमृत योजना लोगों के लिए वरदान नहीं बल्कि अभिशाप साबित हो रही है।