The month of March is the month of festivals. Many festivals including Holi, Shivaratri come in this month. Sita Ashtami is celebrated every year on the Ashtami date of the Krishna Paksha of Phalgun month. On March 6 this year, Sita Ashtami is falling. It is believed that Mother Sita appeared on earth on this day. Hence Janaki Jayanti is celebrated every year on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha. This day is very important for the honeymooners. On this day, women fast with full devotion for the long life of their husbands. It is believed that on this day, whoever worships Mother Sita by keeping a Suhagin fast, their married life is happy.
मार्च का महीना त्योहारों का महीना होता है। इस महीने में होली, शिवरात्रि समेत कई त्योहार आते हैं। हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को सीता अष्टमी मनाई जाती है। इस साल 6 मार्च को सीता अष्टमी पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन मां सीता धरती पर प्रकट हुई थीं। इसलिए हर साल कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी जयंती मनाई जाती है। यह दिन सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरी श्रद्धा-भाव से व्रत रखती है। मान्यता है कि इस दिन जो भी सुहागिन व्रत रखकर माता सीता की उपासना करती हैं, उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
#JankiJayanti2021 #JankiJayantiMuhurat