मुंबई। बॉलीवुड सितारों की फिल्मी की जब बातें होती हैं, तो साथ-साथ उनके रहन-सहन को लेकर भी चर्चा रहती है। पहनावे के साथ-साथ फिल्मी सितारों के घरों और बंगलों को लेकर भी चर्चाएं आम रही हैं। ऐसा माना जाता है कि फिल्मी सितारे करोड़ों में कमाते हैं तो बड़े-बड़े बंगलों में रहते हैं। कई फिल्मी सितारे जो ना सिर्फ सालों से बॉलीवुड में हैं बल्कि कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं, किराए के घरों में रहते हैं। इसमें कैटरीना कैफ, प्रभुदेवा से लेकर जैकलीन फर्नाडीज नाम हैं, जो मुंबई में किराए पर रहते हैं। ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।