शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी गोविंद अहिरवार के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी लेन-देन और हिसाब किताब की बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। जिसमें दोनों आरोपियों ने लाठी से गोविंद की पिटाई कर दी और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने गोविंद की शिकायत पर विश्राम अहिरवार और जीतमल अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।