यूपी: हरदोई में बेटी का सि‍र काटकर थाने ले जा रहा था पिता, जानें क्‍या है पूरा मामला

Bulletin 2021-03-04

Views 16

उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव में पुत्री के प्रेम सबन्ध से नाराज पिता ने अपनी बेटी का गड़ासे से सि‍र काट दिया और हाथ में सि‍र लेकर पैदल थाने जाने लगा। रास्ते में मिले पुलिसकर्मियों ने उसको हिरासत में ले लिया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। एसपी अनुराग वत्स एएसपी कपिल देव सीओ राकेश वशिष्ठ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। यह सनसनीखेज वारदात मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव की है। यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी एक सिरफिरे पिता सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। उसके बाद बेटी का खून से लथपथ सि‍र हाथ में पकड़कर वह पैदल ही थाने की तरफ चल दिया। इस घटना को जिसने देखा वह सन्‍न रह गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS