शाजापुर। बेरछा में बजरंग सेवा समिति द्वारा भागवत कथा का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में कराया जा रहा है कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर जमकर उत्साह उल्लास और उत्सव का माहौल रहा कथा वाचक पंडित सुनील कृष्ण व्यास ने श्री कृष्ण भगवान की जन्म उत्सव के प्रसंग का बड़े ही रोचक ढंग से वर्णन किया उत्सवी माहौल में श्रद्धालु झूम उठे पंडित व्यास ने कहा कि भागवत गीता का श्रवण करने के साथ ही इसे आत्मसात भी करें इससे हमारा जीवन सुधरेगा कथा स्थल पर जैसे ही भगवान कृष्ण वनी नन्हे बालक को लेकर वासुदेव पहुंचे तो भजन भक्ति भाव के साथ कृष्ण भक्त झूम उठे और जमकर जन्म का आनंद मनाया।