शाजापुर। जिले के ग्राम खरसोदा में बुधवार को करंट लगने से एक बंदर की मौत हो गई। बंदर की मौत की जानकारी लगने पर उस ग्रामीण एकत्रित हुए और उन्होंने विधि विधान से वानर राज की अंतिम यात्रा निकालकर दाह संस्कार किया। युवाओं द्वारा बकायदा ढोल बाजे के साथ वानर राज के अंतिम यात्रा निकाली गई। युवकों द्वारा किए गए सदकार्य कि गांव के वरिष्ठ लोगों ने भी सराहना की उन्होंने कहा कि एक जीव की मौत होने पर सम्मान पूर्वक उसका अंतिम संस्कार किया जाना बहुत ही नेक कार्य है।