धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, लगी आग

Patrika 2021-03-03

Views 16

धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, लगी आग
#Dhamake ke sath #fata gas cylender #Lagi bhisan aag
मेरठ में नवाब नामक व्यक्ति के घर बच्चा पैदा होने की खुशियां अचानक से मातम में तब्दील हो गईं। जब धमाके के साथ सिलेंडर उड़ गया और घर में आग लग गई। हादसे में दादी-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा पैदा होने की खुशियों के बीच लोगों की चींख पुकार मच गई। हादसे ने अचानक खुशियों के बीच कोहराम मचा दिया। खुशियां देख रही आंखों से गम के आंसू निकलने लगे। खुशियों में शरीक होने के लिए मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। जिन दादी पोते की मौत हुई वे मुजफ्फरनगर से ही आए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS