शाजापुर। शुजालपुर में महिला सशक्तिकरण पखवाड़े के द्वितीय दिवस राजयोगिनी शकुंतला देवी दीदी का सम्मान किया गया। सोमवार को नेकी की दीवार मिर्ची बाजार द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संचालिका राजयोगिनी शकुंतला दीदी का सम्मान किया गया। ध्यान सेवा में समर्पित जीवन के 27 वर्ष में समाज को दिए मार्गदर्शन के लिए ग्रामों में कार्य करते समर्पित भाव के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। ग्रीष्मा शाह, वीणा गोयल, अलका देशमुख, प्राजक्ता देशमुख द्वारा शकुंतला दीदी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था में आने वाली गीता पटेल, किरण विश्वकर्मा, निशा झालानी, अर्चना जोशी, मनोरमा जोशी, भगवती केशवाल, क्षमा गोयल, माया राठौर को भी सकोरे भेंट कर पक्षियों के लिए पानी रखने का निवेदन किया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र देवी अहिल्या के रूप में भूमिका देशमुख की उपस्थिति रही, उन्हें भी सम्मानित किया गया।