The controversy over the tweet of Congress leader Anand Sharma related to the dissident camp about the West Bengal Assembly elections is not going to end soon. Bengal Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary retaliated against Anand Sharma's tweet. Adhir Ranjan Chaudhary said that do not waste time in praising the PM. At the same time, Congress veteran Tariq Anwar has also targeted Anand Sharma in this case. And big news of the day.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर असंतुष्ट खेमे से संबद्ध कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के ट्वीट को लेकर छिड़ा विवाद जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. आनंद शर्मा के इस ट्वीट को लेकर बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जवाबी वार किया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम की प्रशंसा में समय बर्बाद न करें. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने भी इस मामले में आनंद शर्मा पर निशाना साधा है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi