लखीमपुर खीरी:- तहसील मुख्यालय मितौली में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें राजस्व विभाग से संबंधित तेरह प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र आपूर्ति विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र बिजली विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित एक प्रार्थना पत्र को मौके पर ही शासन की मंशा के अनुसार आम सहमति के आधार पर निस्तारित की गयी ।शेष 16 प्रार्थना पत्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडेय खंड विकास अधिकारी बेहजम थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी, मैगलगंज, नीमगांव से संबंधित पुलिस कर्मचारी तथा बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।