In the year 2020, the corona epidemic wreaked havoc. Meanwhile, after hard work, scientists of many countries have prepared vaccine for Corona virus, whose dose is being given worldwide. Despite this, scientists are constantly doing research on the effects of the vaccine, now a new research has emerged, according to the study, Pfizer's corona vaccine may be less effective on obese people. In such a situation, they need to be careful.
साल 2020 में कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया। इस बीच कई देशों के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली, जिसकी डोज दुनियाभर में दी जा रही है। इसके बावजूद भी लगातार वैज्ञानिक वैक्सीन के प्रभाव पर रिसर्च कर रहे हैं, अब रिसर्च में एक नई बात सामने आई है,स्टडी ते मुताबिक फाइजर की कोरोना वैक्सीन मोटे लोगों पर कम प्रभावी हो सकती है। ऐसे में उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।
#CoronaVaccine #PFizer