लोकेशन मध्य प्रदेश शाजापुर आंखों में आंसू और हाथ में फोटो लिए अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाते हुए महिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है जहां पर 12 दिसंबर को कृष्णा राज नामक युवक घर से कोचिंग के लिए गया था लेकिन उसके बाद आज तक राज अपने घर नहीं लौटा है। जिसकी शिकायत राज की मां पायल गोस्वामी द्वारा मोहन बड़ोदिया थाने पर की गई थी लेकिन मोहन बड़ोदिया पुलिस के सुस्त रवैया के कारण राज को अभी तक पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। जिसकी शिकायत लेकर पायल गोस्वामी रोती बिलखती जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और कलेक्टर साहब को ज्ञापन सौंपते हुए रोते-रोते कहने लगी, साहब मेरे बेटे को ढूंढ लाओ मेरी आंखें बेटे को देखने के लिए तरस गई है।