पुलिस उपमहानिरीक्षक का जनपद दौरा

Patrika 2021-03-02

Views 17

पुलिस महानिरीक्षक अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद ललितपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मुलाकात कर जनपद के ताजा हालात जाने और वार्षिक निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक झांसी परीक्षेत्र, झांसी सुभाष सिंह बघेल अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद ललितपुर पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के साथ अन्य अधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की एवं पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। ततपश्चात उन्होंने पुलिस लाइन स्थित थाना एएचटीयू एवं सीसीटीएनएस कार्यालय का लोकार्पण भी किया।उन्होंने पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा सीपीसी कैंटीन, कंट्रोल रूम, आवासीय वेरिकों, शस्त्रागार का भ्रमण किया गया एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ललितपुर स्थित समस्त शाखाओं का भ्रमण किया गया। एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर केशव नाथ, क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद एवं प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र कुमार उपाध्याय आदि भी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS