बांदा के एक गांव में एक 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जैसे ही महिला के ससुर को जानकारी हुई रस्सी ले जाकर खेत पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । लोगों ने ससुर को फंदे पर लटका देखा तो फांसी के फंदे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें गंभीर हालत के चलते कानपुर रेफर कर दिया । वही पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया है ।
मामला बाँदा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनीपुर का है जहां की रहने वाली महिला रानी देवी पत्नी राघवेंद्र उम्र 22 वर्ष ने घर मैं सांस से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया । वही रानी के ससुर सुलखान पुत्र रघुवर उम्र 40 वर्ष ने जैसे ही सुना तो घर से रस्सी लेकर खेत पर जाकर उन्होंने भी पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । जैसे ही परिजनों ने देखा तो तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए कानपुर रिफर कर दिया है । उधर इस पूरी घटना और मामले की जानकारी के लिए पुलिस जांच पर जुटी है । वही महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ कर रही है ।