देश के तरानों पर झूम उठी महफिल, सुफियों ने देश के नाम पढ़े कसीदें
#Desh ke naam kaside #Jhoom uthi mahfil #Sufi
मेरठ एक हजार साल पुरानी बाले मियां की मजार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सूफियों ने देश के लिए एक से बढ़कर एक तराने पेश किए। बाले मियां मजार के मुफ्ती और वक्फ कमेटी बोर्ड के अध्यक्ष अशरफ कारी ने कार्यक्रम में कहा कि धन्नीपुर में बन रही मस्जिद लाजवाब है। यह मस्जिद विश्व की सबसे बेमिसाल मस्जिदों में से एक होगी। मस्जिद में दी गई सुविधाएं अपने आप में काबिले तारीफ हैं। कार्यक्रम में आल इंडिया वक्फ वेलफेयर सोसाइी के सूफी कबीर अहमद के हिंदुस्तान के तरानों पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूम उठे। उन्होंने ''जब तुम भी शमे वतन,हम भी शमे वतन आओ रोशन करें मिलकर ये अंजुमन'' गाया तो लोग झूम उठे।