Hardik Pandya was recently seen training hard ahead of India vs England final Test, set to take place in Ahmedabad's Narendra Modi Cricket Stadium. Hardik has not been part of the national squad for the first three Tests but this has not stopped him to lose his focus as he still involves himself in some intense training sessions with team India's coaches.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जब मैदान में होते हैं तो उनका खेल देखने लायक होता है. वह अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिलने के कारण फैंस उनका खेल नहीं देख पा रहे हैं. इस स्टार खिलाड़ी को ज्यादा दिन चर्चा से दूर भी नहीं रखा जा सकता है.
#HardikPandya #INDVsENGTestSeries #TeamIndia