शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने सीहोर निवासी सुनील जाटव और शुजालपुर निवासी गोविंद मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।आरोपियों ने फरियादी के साथ ही अन्य लोगों को भी प्लाट बेचने के नाम पर धोखा दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले दिनों भी जमीन के सौदों में धोखाधड़ी करने के मामले को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लगातार हो रही कार्यवाही से धोखे बाजो में हड़कंप की स्थिति है।