हेल्थ इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस को करें याद

Bulletin 2021-02-28

Views 18

शाजापुर। जिले के ग्राम इमलीखेड़ा में अपातकालीन सेवा सुविधाओं का जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगो को 108 संबंधित जानकारी दी गई। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी सचिन सोनी एवं पायलेट हरीश विश्वकर्मा ने बताया कि मुश्किल में 108 पर करें कॉल, तुरंत सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दुर्घटना में घायलों को डॉक्टरी सहायता से पहले दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की यदि हमें पूर्ण जानकारी हो, तो हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमें 108 की मदद लेना चाहिए। चोट लगने, हृदय संबंधी रोग, लू लगना, श्वसन संबंधी समस्या, मधुमेह, मातृत्व, मिर्गी, अचेतन अवस्था, जानवरों द्वारा काटना, जले का जख्म, डूबने से लेकर किसी भी आपाताकालीन स्थिति में 108 की सेवाएं ली जा सकती हैं। तत्पश्चात ई एम टी सचिन सोनी*ल ने एम्बुलेंस में उपस्थित उपकरण व पल्सआक्सीमीटर, स्फिग्मोमैनोमीटर, सक्सन मशीन, ग्लूकोमीटर तथा सीपीआर प्रक्रिया की अंत मे ऑक्सीजन के बारे में बताया गया जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित गांव के सरपंच जगदीश परमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS