आईपीएल 2021 की तैयारी जोरों पर चल रही है. ऑक्शन के बाद अब बीसीसीआई आईपीएल के वेन्यू तय करने में जुटी है. पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि आईपीएल के सारे लीग मैच मुंबई में कराए जा सकते हैं, क्योंकि मुंबई में चार बड़े स्टेडियम हैं और प्लेआफ के साथ ही फाइनल मैच अहमदाबाद के मोटरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के कुछ नए केस निकलकर सामने आए हैं, इसलिए अब बीसीसीआई को नए सिरे से वेन्यू तय करने पड़ रहे हैं.