After Kangana Ranaut now Arjun Rampal Dhaakad wrapped up the shooting schedule of his upcoming action flick Dhaakad in Bhopal, Madhya Pradesh. Awaiting the next schedule, the actor took to his social media handles to dedicate a note for the film team with some pictures from the film sets.
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'धाकड़' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. कंगना रनौत अभिनीत इस फिल्म में वह नेगेटिव किरदार में हैं. अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने "वन हेल ऑफ ए फिल्म" का कैप्शन दिया है. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा बेहद शानदार.
#KanganaRanaut #ArjunRampal #Dhaakad