In view of the assembly elections in five states, Union Home Minister Amit Shah is in Puducherry today. He addressed the public at an election rally in Karaikal here. Amit Shah claimed that the NDA government would be formed under the leadership of BJP in Puducherry. At the same time, he asked the public whether Rs 15,000 crore was sent by the Modi government at the center. In Puducherry, Amit Shah surrounded the Chief Minister of the state, Narayan Sami, and said, 'Narayanasamy's government has done the work to flush the Ganga of corruption in Puducherry.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पुडुचेरी में हैं. यहां कराईकल में उन्होंने एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित किया. अमित शाह ने दावा किया कि पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने जनता से पूछा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे गए 15 हजार करोड़ रुपये मिले क्या.पुडुचेरी में अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नारायण सामी को घेरते हुए कहा, 'पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया
#PuducherryElection2021 #AmitShah