Suraj Randiv, who was part of then Sri Lanka squad during the 2011 Cricket World Cup, has changed his career paths and now works as a bus driver in Melbourne for a French based company known as Transdev. The former Sri Lankan off-spin bowler had moved to Australia in 2019 and currently along with his day job also plays for a local cricket club. Chris Gayle Returns to West Indies T20I Squad After Nearly Two Years for Series Against Sri Lanka.
किसी भी क्रिकेटर की क्रिकेट लाइफ बहुत छोटी होती है. आमतौर पर तो ऐसा ही होता है. कुछ ही खिलाड़ी होते हैं, जो देश के लिए 15 या 20 साल खेल पाते हैं. उसमें भी खेलने वाले खिलाड़ी मात्र 11 ही होते हैं. अब इन्हें अगर टीम में हमेशा जगह न मिली. और बाहर हो गए तो कमाई का जरिया बस घरेलू क्रिकेट ही रह जाता है. आर्थिक स्थिति वैसे भी खराब हो जाती है. और घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं. ये तो जगजाहिर है. इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक इंटरनेशनल खिलाड़ी बस की स्टीयरिंग को थाम लिया है. साथ ही एक लोकल क्लब को भी ज्वाइन किया है. मेलबर्न स्थित एक फ्रेंच बेसड कंपनी ट्रांसडेव में बतौर बस ड्राइवर बहाल हुए हैं.
#SurajRandiv #SriLanka #Melbourne