करीना कपूर खान दूसरी बार बेटे की मां बनी हैं। उन्होंने 21 फरवरी को तैमूर के छोटे भाई को जन्म दिया। यह गुड न्यूज सामने आने के बाद बी-टाउन सेलेब्स बेबो और सैफ को बधाइयां दे रहे हैं। यहां तक कि कुछ सितारे तो करीना और उनके न्यू बोर्न बेबी से मिलने उनके घर भी पहुंच चुके हैं। मगर, दादी शर्मिला टैगोर ने अभी तक अपने पोते पर प्यार नहीं लुटाया है। जी हां..सही समझ रहे हैं आप, शर्मिला टैगोर ने अभी तक अपने पोते का चेहरा नहीं देखा है।
#KareenaKapoorSecondBaby #SharmilaTagore