एसडीओ जेई को बनाया बंधक, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Patrika 2021-02-28

Views 11

बिजनौर में घरेलू कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता व उसके परिजनों ने बंधक बना लिया जिसके बाद घंटों तक चले विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेई व एसडीओ को ग्रामीण व परिजनों के चुंगल से मुक्त कराया वहीं सपा विधायक द्वारा विवाद की सूचना मिलने पर सपा विधायक ने भी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए घरेलू बिजली कनेक्शन काटने गए एसडीओ व जेई को खरी-खोटी सुनाई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिजली चोरी करने वाले आरोपी युवक व एक अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कलालान में बिजली का बिल नहीं भरने पर घरेलू बिजली कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को बिजली चोरी करने वाले परिवार ने मारपीट कर बंधक बना लिया। घंटो तक बंधक बने रहने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली। उधर पुलिस को एसडीओ व जेई को बंधक बनाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला की गंभीरता देखते हुए मामला शांत कराया और आरोपी परिजनों द्वारा एसडीओ और जेई को मुक्त कराया। वंही घंटो चले इस हंगामे के दौरान नगीना सपा विधायक मनोज पारस मौके पर पहुंचे और विधायक ने बिजली चोरी करने वाले लोगों का पक्ष लेते हुए उल्टा ही यही और एसडीओ को खरी खोटी सुनाई और मौके पर पुलिस यह सब देखती रही वही पीड़ित जेई व एसडीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी एहतेशाम और उसके एक भाई अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS