Defence Minister Rajnath Singh attended the wedding of a doctor in Ghazipur. Dr Brijendra belonged to a very poor family and his education was supported by him. During his tenure as Uttar Pradesh’s Chief Minister, Rajnath Singh had taken up the responsibility of educating two children.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजीपुर जिले के सैदपुर पहुंचे. लेकिन वो यहां किसी राजनीतिक कारण से नहीं गए. बल्कि अपने दत्तक पुत्र की शादी में शामिल हुए. बता दें कि जब वो यूपी के सीएम थे तो उन्होंने साल 2000-2001 के दौरान अनुसूचित जाति की सुशीला देवी के प्रतिभाशाली बेटे बृजेंद्र कुमार का बेहतर भविष्य बनाने के इरादे से उसे गोद लिया था। आज उसी बेटे की शादी है. जिसे आशीर्वाद देने वो उसके घर पहुंचे.
#RajnathSingh #UttarPradesh #DrBrijendra #Ghazipur