शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज 23 वाहनों की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान एक वाहन से मोटरयान कर 57708 रूपये वसूल किये गये एवं तीन वाहनों से चालानी कार्यवाही में 10000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उल्लेखनीय की सीधी में नहर में बस गिरने की घटना के बाद से जिले में लगातार परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन का संचालित वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।