Kedar Jadhav smashes 86 runs off 81 ball against Delhi in Vijay Hazare Trophy|वनइंडिया हिंदी

Views 1

In another match between Maharashtra and Delhi, out of favour batsman, Kedar Jadhav impressed with his knock of 86 runs in 81 balls. Jadhav’s form had come under the scanner and he was dropped from Chennai Super Kings (CSK) playing XI after a poor show with the bat in the 13th edition of the Indian Premier League (IPL). The right-handed batsman was then released from the CSK squad ahead of the auction and has now been picked up by Sunrisers Hyderabad (SRH) for IPL 2021

केदार जाधव इस समय घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं. जब से चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छूटा है. खूब रन बना रहे हैं और शतक भी लगा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए केदार जाधव ने 81 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. इस पारी के दौरान केदार ने चौथे विकेट के लिए काजी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की. केदार जाधव की इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए. दिल्ली के खिलाफ केदार के बल्ले से निकले 86 रन टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक है. हालांकि, इससे पिछले मकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था. केदार जाधव ने महाराष्ट्र के पिछले मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे. यानी लगातार 2 मैचों में वो शतक और अर्धशतक जड़ चुके हैं.

#KedarJadhav #Delhi #VijayHazare

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS